छत्तीसगढ़

अचानक बारिश ने मचाया कोण्डागांव में तबाही विधायक लता उसेंडी ने प्रभावितों से कि बात


अधिकारियो को कहा तुरंत बिजली सुचारू की जाएं साथ ही प्रभावितों को दे राहत लता उसेंडी

कोण्डागांव । पत्रिका लुक

शहर क्षेत्र में रविवार 26मई की दोपहर बाद तेज तूफानी हवा, आकाशीय बिजली के साथ कहर बनकर आसमान से बरसी है। इसके कारण कोंडागांव शहर में मुख्यालय समेत पूरे जनपद क्षेत्र में भारी तबाही मचाया हैं। मामले की जानकारी लगते ही कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रभावितों से विडियो काल के माध्यम से बात किया, और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बिजली को सुचारू रूप से जल्द से जल्द बनाएं और प्रभावितों को तत्काल राहत दे l

रविवार के दोपहर बाद जिला के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा, गरज चमक के साथ आफत की बारिश हुई है। इस बारिश का सबसे अधिक प्रभाव कोंडागांव शहर ममें देखने मिला। मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र में गर्मी के मौसम में बे मौसम बारिश से उठे तूफान ने भारी तबाही मचाया है। कोण्डागांव जिले के राजस्व आंकड़ों की यदि बात करें तो,कोंडागांव शहर मे में ही 13 से 14 घर ऐसे हैं जिनके घरों के छत उड़ गए हैं। ऐसे में प्रभावितों को अपने पड़ोसियों के घरों में शरण लेना पड़ा है। वहीं पूरे जनपद अंतर्गत बात करें तो यह आंकड़ा दो दर्जन से अधिक हो सकता है। फिलहाल राजस्व अमला शहर क्षेत्रों में प्रभावितों की सर्वे कार्य में जुटी हुई है। कोण्डागांव विधायक व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को बीते शाम ही मामले की जानकारी ली और भाजपा के सभी पार्षदो और कार्यकर्ताओं को प्रभावितों से मिलने एवम जो भीं व्यवस्था को बनाने के लिए कहा l
कलेक्टर कुणाल दुदावत एवम बिजली विभाग के अधिकारियो से बात कर जल्द से जल्द बिजली कि व्यवस्था को और प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए कहा l

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *