अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सुई धागा टीम के द्वारा वृद्धजनों के चहरे पर लाई खुशी
कोंडागांव। ग्राम पंचायत चौड़ंग में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर टीम सुई धागा ने रंग गुलाल लगाकर वृद्धजनों के चेहरे पर हंसी खुशी लाने की कोशिश रंग गुलाल खेलकर उसराबोर मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस। वृद्धजन दिवस पर आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत चौड़ंग में ‘वृद्धजन सम्मान समारोह-2021’ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रामलाल सलाम सदस्य,जनपद पंचायत कोंडागांव विशिष्ट अतिथि हगरू राम नेताम, मानकू राम नेताम श्रीमती सुकमती नेताम ने मां सरस्वती व गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सुरुवात की गई ।
सर्वप्रथम वृद्धजनों में पुरुषों को एक गमछा-लुंगी, महिलाओं को गमछा, साड़ी व श्रीफल व गुलदस्ता व फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत चौड़ंग के सचिव विश्वनाथ देवांगन ने कहा कि वह लोग बड़े खुश नसीब होते हैं जिनके वृद्ध माता-पिता घर में आनंद से रहते हैं। हमें ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा आदर देते रहना चाहिए।अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस सम्पूर्ण विश्व में एक अक्टूबर को मनाया जाता है | इस दिन पर वरिष्ठ नागरिकों और वरिष्ठ सम्बन्धिओं का सम्मान किया जाता है। वरिष्ठ हित के लिए चिन्तन भी होता है। वर्तमान में वृद्धसमाज विफलीकरण से अत्यधिक ग्रस्त हैं। हमें उनके पास बैठकर सुख दुःख साझा करने की जरूरत है | यद्यपि वरिष्ठजन सर्वाधिक अनुभवी होते हैं, तथापि कोई भी व्यक्ति उनका अभिप्राय व परामर्श स्वीकरते नहीं। अतः “हम प्रयोजनहीन हैं” ऐसा वे वृद्धजन अनुभव करते हैं। इस कारण से हमारा वृद्धसमाज सर्वथा दुःखी ही दिखाई देता है। अतः वृद्धजनो का औरवरिष्ठ नागरिको के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित कर सभी वरिष्ठजनों को बुलाकर सम्मान किया जाना चाहिए,यह उसी कड़ी का हमारा प्रयास है | ताकि नई पीढ़ी को अनुभवी बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ मिले। मुख्य अतिथि की आसंदी से रामलाल सलाम सदस्य जनपद पंचायत कोंडागांव ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे बहुत सुखद अनुभूति हो रही है मेरे जीवन काल में इस तरह का पहला अनूठा आयोजन है | हमें बुजुर्गों के पास बैठकर सीखना चाहिए यह हमारे लिये गौरव की बात होगी | इस अवसर उन्होंने साड़ी व गमछा भी भेंट कर सम्मान किया। हम संकल्प शक्ति से कल को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए कृतसंकल्प हैं ।
कार्यक्रम में रामकुमार नेताम उपसरपंच ने अनुभ सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया,कहते हुए कि कल हम भी उसी स्टेज पर होंगे तो हमें भी सम्मानित करेंगे तो कितना अच्छा महसूस होगा,हमें वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेने का यह दिन है | कार्यक्रम को ग्राम पंचायत चौड़ग के सरपंच श्रीमती मंगतीन नेताम,पटेल डोमेन नेताम व पंच गणेश कुमार सलाम ने भी संबोधित किया । ग्राम पंचायत चौड़ंग की महत्वाकांक्षी परियोजना नवा उजर के अन्तर्गत पायलट प्रोजेक्ट टीम सुई धागा की सभी प्रशिक्षु युवतियों ने उपस्थित पंचायत पदाधिकारियों के व वृद्धजनों के सम्मान में स्वागत गीत,नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया,उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान पंच बुधसन नेताम,सुश्री प्रमिला नेताम,श्रीमती सोनीबाई कोर्राम,टीम सुई धागा के सभी प्रशिक्षु व ग्राम के वरिष्ठ जन व ग्रामीण युवा उपस्थित रहे रहे।
जिसमें ग्राम पंचायत चौड़ंग के मैदानी कर्मचारी पंचायत के स्टाफ व अन्य वरिष्ठ जनों ने भी शिरकत की | यह गौरवमयी अवसर था जब बुजुर्गों के आंखों में खुशी के आंसू छलक गये और हंसकर खिलखिलाते हुए जिंदगी के अनुभव बाटें व स्वल्पाहार के पश्चात समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत चौड़ंग के सचिव विश्वनाथ देवांगन ने किया