छत्तीसगढ़

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में तान्या राठौर 93.2 प्रतिशत, पुनम देवांगन ने 94 प्रतिशत, मनन संचेती ने 92 प्रतिशत अंक से प्रथम


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सीज़ी के बाद सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों मे खुशी देखी गई। कोंडागांव चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्य सिसिटर सिसिलिया ने बताया की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा, लड़कियो आगे रही। दसवीं क्लास में तान्या राठौर 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही तो वही बाहरवी क्लास मे विज्ञान मे पुनम देवांगन ने 94 प्रतिशत अंक, कामर्स मे मनन संचेती ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । सिस्टर सिसिलिया ने अपने शिक्षको, बच्चों एवं उनके पालको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुझे बहुत प्रश्ननता हो रही है की हमारे स्कूल के बच्चों ने पूर्ण प्रतिशत रिजल्ट के साथ स्कूल का नाम रौशन किया है । मुझे अपने बच्चों एवं शिक्षकों पर गर्व हो रहा है ।मै समस्त बच्चों की अच्छी मेहनत पर उन्हे पुनः बधाई देती हु एवं उनके उज्जवल भविष्य की  कामना करती हूं ।
इन बच्चों ने किया स्कूल मे बेहतरीन प्रदर्शन 
दसवीं मे प्रथम स्थान पर तान्या राठौर 93 प्रतिशत , दूसरे स्थान पर चंचल देवांगन 92 प्रतिशत  ,तीसरे स्थान पर मोहित जोशी 89 प्रतिशत । बाहरवी विज्ञान विषय मे पुनम देवांगन 94 प्रतिशत, दूसरे स्थान अवनी गुप्ता 87 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर विदेश श्रीवास्तव 80 प्रतिशत, कामर्स मे प्रथम स्थान पर मनन संचेती 92 प्रतिशत, दिवायांश पारख 87 प्रतिशत,स्नेहल शर्मा 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल मे अव्वल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *