स्कूलों से शिक्षक नदारद, भगवान भरोसे बच्चों की पढ़ाई…
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ सरकार तो स्कूलों के छात्र- छात्राओं के बेहतर भविष्य की लिए काफी धनराशि खर्च कर रही है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामला कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत छोटेउसरी के प्राथमिक शाला कोहकाड़ी तैनात शिक्षकों के लगातार नदारद रहने से शैक्षिक गुणवत्ता में भी संतोषजनक सुधार नहीं हो पा रहा है। जिससे शिक्षकों से नाराज हो कर ग्रामीण ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताए। और 17 अगस्त 2024को कोंडागांव विकास खंड चेमा संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला कोहकाड़ी में ANB न्यूज की टीम पहुंची तब इस स्कूल के शिक्षक वा शिक्षिका अनुपस्थित रहे । जिससे ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक वा शिक्षिका तो है पर शिक्षक चितुराम सर्फे एक वर्ष होने जा रहा है इस स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं और शिक्षिका सुश्री मोना दीवान कभी- कबा स्कूल आते हैं कभी-कभी नहीं आते हैं हमेशा इस स्कूल का संचलन ऐसी ही चल रहा है । जिससे बच्चों की भविष्य बिगड़ रहा है।