विवाह कार्यक्रम में पहुंची जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम किया मेहमानों का कोरोना जांच
कोंडागांव । जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैवाहिक कार्यक्रम स्थल में पुलिस और जिला प्रशासन ने दी दबिश। बाहर से आये मेहमानों का तत्काल कराया कोरोना जांच। आपको बतादें की सरगीपाल वार्ड में एक परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र और प्रदेश के दूसरे जिले से मेहमान आये थे। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । एसडीएम बीआर ध्रुव और एसडीओपी कपिल चंद्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मेडिकल टीम को बुलाया और वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर बाहर से आए सभी मेहमानों का कोरोना जांच किया गया। गौरतलब है कि कोंडागांव में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है रोजाना लभगभ 50 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है ओर अब तक जिले में 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उसके बावजूद शादी समारोह कार्यक्रम में बाहर से लोगों का आना एक चिंता का विषय है। शासन को तत्काल ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाइये। तथा लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिए।