Uncategorized

लॉक डाउन का पालन कराने चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिस, नगर पालिका सहित जिला प्रशासन की टीम

कोंडागांव। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम हमारी ओर आपकी परिवार के स्वास्थ्य की चिंता करती है और तभी तो इस महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते नजर आ रही है। जिला प्रशासन इस कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन का सहारा लेना पड़ा क्योंकि हम बेपरवाह हो चले थे। जिले में लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन नए तेवर में नजर आया।

जिसका असर शहर से लेकर गांव तक देखने को मिला। प्रशासन की सख्ती के कारण जहां शहर की व्यस्त सड़कें वीरान नजर आई , वहीं गांव की सड़कों में भी हलचल दिखाई नहीं दी । शांति व सुरक्षा के मद्देनजर तिलतीलती धूप में चौक चौराहों पर जगह-जगह पुलिस के जवान सहित जिला प्रशासन की टीम तैनात हैं । विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी व नगर पालिका प्रशासन सहित जिला प्रशासन की टीम दुपहिया तिपहिया वाहन चालकों को रोककर लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने का कारण पूछ व उचित जवाब ना मिलने पर घरो से बाहर निकलने वालों को समझाइश व चलानी करवाई कर घरों को वापस करते रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *