छत्तीसगढ़

मक्का प्रसंस्करण प्लांट हेतु निविदाएं 23 मई को खोली जायेंगी


प्लांट निर्माण से प्रत्येक अंशधारक को प्रथम वर्ष से ही होगा लाभ
कोंडागांव पत्रिका लुक।

मक्का प्रसंस्करण प्लांट का कार्य प्रगतिरत होने, मक्का प्रसंस्करण प्लांट हेतु निविदाएं 23 मई को खोले जाने और प्लांट निर्माण से प्रत्येक अंशधारक को प्रथम वर्ष से ही लाभ होने के सम्बन्ध में जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव से प्राप्त जानकारी अनुसार कई दिनों से विभिन्न कृषकों को कुछ व्यक्तियों द्वारा मक्का प्रसंस्करण प्लांट के बंद होकर परियोजना के रुक जाने के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों को देखते हुए मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोण्डागांव के प्रबंध संचालक केएल उइके ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं सहकारी समिति मर्यादित कोण्डागांव के द्वारा मक्के से इथेनॉल निर्माण संयंत्र की स्थापना का कार्य लगातार प्रगतिरत है। इसके लिए परियोजना निर्माण में सहायता हेतु परियोजना प्रबंधकीय सलाहकार की नियुक्ति निविदा आमंत्रण के उपरांत कर ली गई है। इनके द्वारा अपने अनुभव के आधार पर परियोजना निर्माण के प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी एवं समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही प्लांट एवं मशीनरी की निविदाएं 23 मई को खोली जायेंगी तत्पश्चात टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इसके साथ ही प्लांट निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर 12 माह की अवधि में प्लांट निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। संयंत्र निर्माण एवं संचालन प्रारंभ होने के उपरांत प्रथम वर्ष से ही परियोजना को लाभ प्राप्त होना प्रारंभ हो जाएगा। परियोजना से प्रत्येक अंशधारक को प्रथम वर्ष से ही लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 45 हजार से अधिक कृषकों के द्वारा 6.83 करोड़ रुपए शेयर राशि समिति में जमा कराया गया है। जो समिति के विभिन्न बैंक खातों जैसे आईडीबीआई बैंक कोण्डागांव एवं एक्सिस बैंक कोण्डागांव में फिक्स डिपाजिट के रूप में क्रमशः 3 एवं 5 करोड़ कुल 08 करोड़ जमा होकर सुरक्षित है। इसके साथ ही समिति के बचत खातों में कुल 4.98 करोड़ जमा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *