जेल में दाखिला के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार…
केशकाल पुलिस ने आज ही दो आरोपियों को गांजा परिवहन करते पकड़ा था , एक आरोपी हुआ फरार…
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
केशकाल से जगदलपुर केंद्रीय जेल ले जाए जा रहे NDPS एक्ट के आरोपी सूरज भतरा ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।घटना जगदलपुर के आमागुड़ा चौक की है, जहां आरोपी को प्राइवेट बस से लाकर उतारा गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को आटो में बैठाने के दौरान वह अचानक भाग निकला। सूरज भतरा को केशकाल थाने के सिपाही हरेंद्र शोरी, बुधराम और विजय नेताम जगदलपुर केंद्रीय जेल ले जा रहे थे। रास्ते में, प्राइवेट बस से सफर कर रहे आरोपी ने जगदलपुर पहुंचने पर आमागुड़ा चौक में बस से उतरते ही पुलिस को धोखा दे दिया। पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपी की धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी सूरज भतरा को जल्द पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। आपको बतादें की –आज ही केशकाल पुलिस ने अर्नाराज्यीय गांजा तस्करो पर कार्यवाही की, महेन्द्र बोलेरो पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया । पिकअप वाहन के ट्राली के निचे चेचिस में स्पेशल चेम्बर बनाकर अवैध गांजा का परिवहन कर किया जा रहा था। पुलिस ने 3 लाख 62 हजार 4 सौ रूपये का 36 किलो से अधिक का गांजा को किया जप्त करते हुए NDPS एक्ट के तहत कार्यवाह की ओर न्यायालय के आदेश के बाद न्याययिक हिरासत में भेज गया। केशकाल पुलिस के द्वारा दोनो आरोपी को जेल दाखिला के दौरान एक आरोपी पुलिस को चखमा देकर हुआ फरार।