क्राइमछत्तीसगढ़

महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 3 महीने बाद हुए गिरफ्तार

बलौदा बाजार। तीन माह पूर्व एक महिला के साथ लूटपाट करने के मामले थाना सिमगा पुलिस के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट किये गये सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया विमला निषाद ने थाना सिमगा में 03 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 मार्च 2021 की रात्रि करीब 8 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश द्वारा प्रार्थिया के दो नग सोने की टॉप्स, सोने का तीन पत्ती का लॉकेट, 2 नग चांदी का पैर पट्टी, एक नग शासन द्वारा मिला हुआ माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल व नकदी 300 रूपये कुल 29300 रूपये को लूट कर ले गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमगा नरेश कुमार चौहान द्वारा लूट की कार्यप्रणाली के संबंध में आसपास थाना क्षेत्र में सूक्ष्मता से पता तलाश करने के लिये थाना सिमगा के स्टाफ की एक टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबिर एवं विशेष सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदेही नारायण उर्फ नारद देवांगन एवं राकेश कुर्रे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अन्य साथी राहुल सेन के साथ लूट करना कबूल कर लिया। साथ ही यह भी बताया कि लूट के चांदी की पायल को बिक्री करने के लिए बलकरण सेन को दिया गया है। आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से 1 जोड़ी सोने की टाप्स, 1 जोड़ी चांदी की पैर पट्टी व नकद 300 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी नारायण उर्फ नारद देवांगन पिता कमल देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 केवटपारा तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर, राकेश कुर्रे पिता गणेशु कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 17 चीरघर के सामने तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर एवं बलकरण सेन उर्फ गोलू पिता कुमार सेन उम्र 35 वर्ष निवासी भैरोगढ़ पारा वार्ड क्रमांक 3 तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात् से ही राहुल सेन पिता संतोष मेहसाना उम्र 28 वर्ष निवासी जोता रोड तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर फरार था। सिमगा पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी का तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर 24 मई 2021 को आरोपी के घर ग्राम जोता जाकर घेराबंदी कर आरोपी राहुल सेन को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए लूट की मशरूका में से अपने पास रखे सोने की तीन पत्ती वाले लाकेट को अपने पास रखना बताया। उक्त लाकेट को आरोपी द्वारा अपने घर से निकाल कर पेश करने पर पुलिस कब्जा में लिया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *