पाकिस्तान में राजकपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर अब हो सकेंगे संरक्षित
पेशावर । लंबे समय से चल रही जद्दोजहद के बाद अब पाकिस्तान में बालीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों को संरक्षित करने का रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों इमारतों की खरीद के लिए सरकार ने 2.30 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। दोनों ही घरों के मालिकों को अंतिम नोटिस भी जारी कर दिए गए।
पाक की सरकार ने इन दोनों ही प्रख्यात अभिनेताओं के पुश्तैनी घरों का संरक्षण कर संग्रहालय बनाने के निर्देश दिए हैं। चूंकि ये दोनों ही घर बेच दिए गए थे, इसलिए उनके मौजूदा मालिकों को राजी करने में दिक्कतें आ रही थीं। खैबरपख्तूनख्वा की राज्य सरकार से जारी राशि पेशावर के डिप्टी कमिश्नर के यहां पहुंच चुकी है।
प्रांत के पुरातत्व विभाग के निदेशक अब्दुस समद ने बताया कि सरकार इन दोनों ही इमारतों को जल्द अपने कब्जे में लेगी। इसके बाद यहां इसके ढांचे को पुरानी स्थिति में बनाए रखने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने दिग्गज अभिनेताओं के फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के कारण पुश्तैनी घरों को संरक्षित करने का फैसला किया है। राजकपूर का पुश्तैनी घर यहां किस्सा ख्वानी बाजार में है। इसे कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है। दिलीप कुमार का सौ साल पुराना पुश्तैनी घर भी इसी क्षेत्र में है।