कोंडागांव पत्रिका लुक।
गुनहगार कितना भी चालक क्यों ना हो कहि ना कहि कोई सबूत छोड़ ही देता है। पर यह मामला इससे हटकर है यहां गुनहगार ने एक युवती की हत्या कर सारे सबूत मिटाने की कोशिश की पर मृतिका की चूड़ी ने ह्त्या के राज व अपनी पहचान को साबित करते हुए हत्या के चार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा।
क्या था मामला
प्रेम प्रसंग के चलते एक ही परिवार के चार लोगों ने मिल कर युवती का गला दबाकर की हत्या फिर सबूत मिटाने किया आग के हवाले। 48 घण्टे में हत्या के शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी अनुसार माकड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पखनाबेड़ा के जंगल में मिली अज्ञात नर कंकाल मामले में चार आरोपितो को गिरफ्तार किया। आरोपितो कु. जमुना यादव उम्र 23 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकडी, रामप्रसाद यादव उम्र 65 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकड़ी,सोमारू यादव उम्र 27 वर्ष निवासी जोंधरापारा थाना माकड़ी और एक विधि से संघर्षरत बालक सभी आरोपितो को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही जारी है।
8 जुलाई को माकड़ी पुलिस ने पखनाबेड़ा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का जली हुई हालत में नर कंकाल बरामद किया था। थाना माकड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से मृतिका का चूड़ी बरामद किया। चूड़ी के आधार पर अज्ञात नर कंकाल की पहचान 11 जून को ग्राम नौकाबेडा थाना फरसगांव निवासी 24 वर्षीय गुम युवती प्रमिला नेताम के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के निर्देश पर माकड़ी व फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विवेचना में लिया। संदेश के आधार पर ग्राम पहाड़ी बेड़ा निवासी जमुना यादव उम्र 23 वर्ष से पूछताछ में मृतिका की हत्या का राज परत दर परत खुलने लगा।आरोपीत जमुना यादव ने नाबालिग भाई, पिता राम प्रसाद यादव एवं जीजा सोमारु यादव के साथ प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेडा को जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को जलाना कबूल किया।
घटना का कारण
पुलिस के मुताबिक आरोपीत कुमारी जमुना का धनसू कोर्राम ग्राम बड़े सिलाटी के साथ 5 – 6 वर्षों से प्रेम संबंध था, उसी बीच लगभग 2 वर्ष पूर्व धनसु कोर्राम का प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेड़ा थाना फरसगांव के साथ प्रेम संबंध स्थापित हुआ।जिसके कारण धनसू कोर्राम से शादी करने के लालच में षड्यंत्र पूर्वक प्रमिला नेताम की हत्या की।