छत्तीसगढ़

BREAKING : 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट घोषित, लड़कों ने मारी बाजी, ऐसे देखें नतीजे…

रायपुर। छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिजल्ट जारी किया. मंत्री उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. छात्र 12वीं ओपन स्कूल व अवसर परीक्षा का रिजल्ट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट 98.20 प्रतिशत रहा

प्रदेश में इस बार 12वीं ओपन परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट 98.20 प्रतिशत रहा है. इस बार कुल 61511 परीक्षार्थियों के जारी किए गए नतीजों में 60409 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. 52 हजार 304 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. कुल 1102 परीक्षार्थी फेल हुए हैं.

115 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका

इस परीक्षा में कुल 79764 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 78164 परीक्षार्थी शामिल हुए. 115 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है.

वहीं फेल छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *