गोलछा परिवार के भाई बहन सांसारिक मोह त्याग कर वैराग्य जीवन में लेंगे प्रवेश
कोंडागांव। कहते हैं हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार जीवात्मा 84 लाख योनियों में भटकने के बाद ही मनुष्य जन्म पाता हैं। मनुष्य जन्म मिलने के बाद मनुष्य इस सांसारिक जीवन के मोह माया के बंधन में इतना फ़सजता है ओर अपने जीवन के अंतिम काल तक इस मोह माया से ऊपर नहीं उठ पता हैं, ओर इस मनुष्य जीवन को छोड़ चला जाता हैं। इस लिए कबीर दास जी कहते हैं कि लूट सके तो लूट ले,राम नाम की लूट । पाछे फिर पछ्ताओगे, प्राण जाहि जब छूट। इस बात को सार्थक करते हुए
।
कोंडागांव के महेंद्र संगीता गोलछा के संतान मानस एवं ममता भौतिक सुख सुविधा एवं मोह ममता के बंधन को तोड़कर आगामी 2 दिसंबर व 8 दिसंबर मालपुरा, राज. तथा रायपुर छत्तीसगढ़ मे जैन दीक्षा अंगीकार कर संयम मार्ग मे बढ़ने का निश्चय किया है,
उनके इस संकल्प की अनुमोदना मे दीक्षार्थी परिवार द्वारा संगीत संध्या,भव्य शोभायात्रा, भक्ति मय राखी व मेहंदी सहित अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे अनेकों श्रध्दालु,उपस्थित थे ,इस पुनीत अवसर पर जैन श्री संघ कोंडागांव द्वारा दीक्षार्थी एवं दीक्षार्थी परिवार का शानदार भव्य अभिनंदन किया गया ,माहेश्वरी समाज,गुजराती समाज, नारायणपुर संघ,,लोहावट संघ सहित अनेक संस्थाओं द्वारा भी अभिनंदन किया गया, समस्त कार्यक्रम के संपादन मे जैन समाज का अदभुत योगदान रहा।
वीडियो देखें—