छत्तीसगढ़

धान खरीदी के लिए 80% पैसा केंद्र सरकार देती है, इसमे प्रदेश सरकार का कोई रोल नही – लता उसेंडी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
रविवार को रेस्ट हाउस में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी  प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार पर किसानों को छलने व ठगने का आरोप लगाया हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार यह झूठ बोलते हैं कि किसानों का पूरा धान प्रदेश सरकार खरीदती है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने अब तक धान खरीदी के लिए प्रदेश सरकार को 74 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया है जिसकी बदौलत प्रदेश के किसानों का धान खरीदी जा सका। सुश्री उसेंडी ने पूछा कि प्रदेश सरकार यह बताए कि उसने प्रदेश के किसानों को कितना पैसा स्वयं की मद से दिया है? प्रदेश के लबरा मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर केवल झूठे आरोप लगाने का काम करते हैं। यदि केंद्र सरकार चावल नहीं खरीदती है तो क्या प्रदेश सरकार में इतना दम है कि वह किसानों की उपज का पूरा धान खरीद सके? हकीकत तो यह है कि प्रदेश की कुल उपज का 82 फीसदी धान चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वयं यह बात रायपुर की जनसभा में कही थी। दु:खद तो यह है कि प्रधानमंत्री के कथन को मुख्यमंत्री ने तब झूठा करार दिया था? जो सरकार अंतर की रासि का भुगतान समय पर एकमुश्त नहीं कर सकती, वह किस आधार पर पूरा धान खरीदने का दावा कर रही है?
मोदी सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का निर्णय लिया है । इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी का 80 फीसदी राशि दी जा रही है। इसमें 20 प्रतिशत राशि देकर प्रदेश सरकार धान खरीदी का श्रेय ले रही है और झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने पर सहमत हो गई है। इसमें प्रदेश सरकार का कोई रोल नहीं है। प्रदेश में कुल 40.78 लाख किसान हैं लेकिन प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि मात्र 22 लाख किसानों को मिल पा रही है। प्रदेश के 18 लाख से अधिक किसानों को यह राशि नहीं मिलने के लिए प्रदेश सरकार दोषी है।
दीपेश अरोरा  ने कहां
वही भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल यानि 1.30 करोड़ मीट्रिक टन धान की बंपर खरीदी करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों को सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों की पूरी उपज की खरीदी की व्यवस्था कर दी है, इसके लिए छत्तीसगढ़ के किसान केंद्र सरकार का अभिनंदन करते हैं। भाजपा इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के प्रत्येक किसानों तक पहुंचाएगी और प्रयास करेगी कि प्रदेश का हर किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
अंजोरी नेताम ने कहां
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजोरी नेताम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रति क्विंटल धान की कीमत 2500 रुपये देने का वादा तब किया था जब समर्थन मूल्य 1750 रुपए प्रति क्विंटल था। तब कांग्रेस की सरकार को किसानों को प्रति क्विंटल धान की खरीदी पर 750 रुपये का बोनस देना था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने चालबाजी करते हुए उन्हें अंतर की यह राशि नहीं दी। अब धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2184 रुपये है। इसमें 750 रुपए जोड़कर इस सरकार को प्रति क्विंटल धान की खरीदी पर किसानों को लगभग लगभग 3000 रुपये देना चाहिए। यह भी स्पष्ट है कि इस दौरान हर साल केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी गई राहत का लाभ नहीं दिया। यह किसानों के साथ सरासर धोखेबाजी है। प्रेस वार्ता के दौरान गोपाल दीक्षित, जसकेतु उसेंडी, जैनेंद्र ठाकुर, कुलवंत चहल,विकी रवानी, संतोष पात्र, बंटी नाग,दिलावर कापड़िया, नानू सेन, सुभाष पाठक, महेंद्र पारख, दिलीप दीवान मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *