छत्तीसगढ़

गृहमंत्री से सार्थक बातचीत हुई, नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन जारी रहेंगे – मुख्यमंत्री

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों से युद्ध किया है, इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से जो विकास के कार्य किए जा रहे हैं उनमें गति की जरूरत है। इस विषय में गृहमंत्री से सार्थक बातचीत हुई है। केंद्र के बल और राज्य बल के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है, संयुक्त रुप से ऑपरेशन हुआ है आगे भी होगा। केंद्र के सामने डिमांड रखी गई है, केंद्र के साथ पूरा समन्वय है। हिड़मा के मांद में हम घुस चुके हैं, जो रणनीति बनी है उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं। नक्सलियों के विरूद्ध ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री और बस्तर के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक लगभग दो घंटे तक चली और इस बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच कई फैसले लिए गए हैं। बैठक में आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार, प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी और पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे।
चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि नक्सल उन्मूलन रणनीति पर चर्चा की गई है जो काफी सार्थक रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार अंदरूनी इलाकों में कैंप खोले जा रहे हैं और नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नक्सलियों के गढ़ में और भी कैंप खोले जाएंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *