Uncategorized

नगर पालिका के 4 वार्डों में हुआ टीकाकरण, टीकाकरण केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

कोंडागांव । टीकाकरण केंद्रों का कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और नगर पालिका कोण्डागांव के 4 वार्डों में टीकाकरण हुआ। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरूआत होने के बाद शुक्रवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले के काटागांव, बुडरा, गिरोला, उमरगांव एवं बेलगांव में केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने को कहा। उन्होंने टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए आसपास के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विकासखंडो को मिलाकर 82 स्थलों पर टीकाकरण किया गया है।इस दौरान सीएचएमओ डाॅ.टी.आर.कुंवर एवं डीपीएम सोनल ध्रुव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगरपालिका के चार वार्डों में हुआ टीकाकरण
नगर पालिका क्षेत्र कोंडागांव के डीएनके वार्ड, फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड, अंबेडकर वार्ड, भेलवांपदर वार्ड में 2 अप्रैल को कोरोना का टीकाकरण हुआ। डीएनके टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण करती आशा कुशवाहा एएनएम ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 80 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, अभी तक 30 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिन व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगा रहे हैं, उन्हें आधे घंटे कक्ष में ठहराकर प्रपत्र में डॉक्टर का नंबर उल्लेखित कर दे रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क कर सकें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *