छत्तीसगढ़

करोड़ों का रूर्बन योजना पर नहीं दे पाए पुल पुलिया ओर सड़क, बालूदुला पारा के ग्रामीण सड़क पुल-पुलिया की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

कोंडागांव। कोंडागांव जिला मुख्यालय के 20 किलोमीटर दूर बसा ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के ग्रामीण महिला पुरुष लगातार मूलभूत सुविधाएं की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं पर आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि 20 वर्ष से ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा से, सीईओ जनपद पंचायत कोंडागांव से मांग करते आ रहे हैं पर हम ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर दिया जाता रहा।


कोंडागांव जिला बनने के बाद बालूदुला पारा के जागी उमीद

ग्रामीणों ने बताया कि कोंडागांव जिला बनने से हमे खुशी मिली कि चले अब हमारी पारा में पुल पुलिया ओर सड़क बन जाएगा ओर इसी आशा से जिले के प्रथम कलेक्टर से मिलने पहुचे पारा वासी। कलेक्टर के आश्वासन दिया कि आपके पारा में मूलभूत आवश्यकताओं के ध्यान रखते हुए पुल पुलिया व सड़क बनाया जाएगा। ओर एक के बाद एक कोंडागांव जिले के कलेक्टर बदलते रहे पर बालूदुलापारा के ग्रामीणों को ना पुल मिला ना ही सड़क आज भी कच्ची सड़क के सहारे आना जाना करना पड़ता हैं।


भाजपा कांग्रेस से भी किया निवेदन

ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस , बीजेपी के नेताओ को भी कई दफा निवेदन किया गया पर नेताओ के द्वारा भी सिर्फ ओर सिर्फ आश्वासन ही मिला है पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही कर पाए।
आखरी बार निवेदन कलेक्टर से
ग्रामीणों ने बताया कि आज एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को निवेदन व आवेदन देकर सड़क पुल पुलिया की मांग किया गया हैं । कलेक्टर के द्वारा भी हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता हैं तो फिर हम पारावासी दोबारा कभी आवेदन देने कलेक्टर कार्यालय नहीं आएंगे।

मीडिया ने रूर्बन योजना के बारे पे पूछा

ग्राम बड़ेकनेरा में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा करोड़ो रूपये का रूर्बन योजना चलाई जा रही हैं। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ो रूपये के योजना तो चल रही है पर इसका भी लाभ हम पारा वासियों को नहीं मिल रहा है। सरपंच, सचिव ओर अधिकारी, कर्मचारियों को ही फायदा हो रहा है वे लोग ही अपने फायदे के लिए उन योजना में आए पैसे को उपयोग कर निकलने हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *