छत्तीसगढ़

गिरदावरी कार्य का मौका मुआयना कर अद्यतन प्रगति लाये-कलेक्टर


नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित प्रकरणों समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करायें और इसकी ऑनलाईन एंट्री कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि गिरदावरी कार्य का राजस्व अधिकारी मौका मुआयना करें और कार्य में अद्यतन प्रगति लायें। बताया गया कि जिले में अब तक 91 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

विज्ञापन

शेष गिरदावरी कार्य को भी अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। कलेक्टर श्री साहू ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण हेतु नदी-नालों पर स्टापडेम, चेकडेम आदि निर्मित किये गये है, उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत, वन, आरईएस, कृशि इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोशण चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर गौरीशंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, श्री सोरी, उपसंचालक कृशि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रविकांत धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने खरीफ विपणन वर्श 2021-22 में धान खरीदी हेतु बारदाना संग्रहण हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। संबंधित अधिकारी बारदाना संग्रहण कार्य में तेजी लायें। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में करने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने जिले में नियुक्त बैंक सखी द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली, उन्होंने लीड बैंक अधिकारी से पूछा कि जिले में संचालित किन-किन बैंकों द्वारा बैंक सखी की सेवायें ली जा रही है। उनकी आईडी, पासवार्ड की जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने जिले में चल रहे मसाहती सर्वे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का षीघ्र निराकरण करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने आधार सेंटर संचालन, खाद्य विभाग मे डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की, मनरेगा अंतर्गत लंबित भुगतान की समीक्षा, जिले अंतर्गत स्टापडेम एवं चेक डेम की समीक्षा, फसल चक्र परिवर्तन, आत्म निर्भर /आदर्श गौठान, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण और समस्त विभागों की मूलभूत जानकारी आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा की।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *