किसानों के मुद्दे पर बलसिंग का ज्ञापन, कलेक्टर ने लिया संज्ञान अब खुलेगा पुराना अस्पताल में सहकारी बैंक
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा कोण्डागांव में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , किसानों को हो रही गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए बलसिंग बघेल द्वारा कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर लिखित तथा मौखिक रूप से अवगत कराया था । मुझे प्रसन्ता है कि कलेक्टर महोदय ने किसानों की समस्या तथा दिए गए ज्ञापन व मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी बैंक का एक दिन का लिमिट चालीस लाख से साठ लाख बढ़ाने के साथ ही जिला सहकारी बैंक शाखा को पुराना जिला अस्पताल भवन में शिप्ट करने का आदेश जारी किया गया हैं । परिसर में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु शेड निर्माण किये जाने को कहा , वही नलकूप खनन कर हेण्डपम्प स्थापना सहित मोटर पम्प से बैंक परिसर में पेयजल सुलभता सहित शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा किसानों की परेशानी व दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेकर तरित कार्रवाही ककेलिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।