प्रयागराज. उतरांव थाने में तैनात एक सिपाही ने मदद के नाम पर एक रेप पीड़िता की मां से मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद लगातार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा.विरोध करने पर सिपाही धमकी देने लगा. पीड़िता ने परेशान होकर मुख्यमंत्री से सिपाही के खिलाफ शिकायत की.
उतरांव पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला के अनुसार कुछ साल पहले उसकी नाबालिग बेटी से रेप हुआ था, जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. मुकदमे की पैरवी के लिए वह अक्सर न्यायालय जाती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात उतरांव थाने के सिपाही (पैरोकार) से हुई. जब कभी वह न्यायालय नहीं पहुंच पाती तो फोन पर उससे मुकदमे के बारे में जानकारी ले लेती थी. धीरे-धीरे पैरोकार उस महिला का हमदर्द बन गया.
सिपाही ने इस बीच उसने महिला के व्हाट्सएप पर कुछ अश्लील तस्वीरें भेजीं. महिला ने अनदेखी की तो अश्लील वीडियो भेजने लगा. सिपाही की इस हरकत से परेशान महिला ने फोन करके उसे ऐसा करने से मना किया. लेकिन 6 व 8 जून की रात फिर एक साथ कई अश्लील वीडियो सिपाही ने भेजे. इससे परेशान होकर महिला ने शिकायत की.