सीपीआई एवं अनुषांगिक संगठनों के निरंतर संघर्ष ने लाया रंग, माकड़ी में बनेगा महाविद्यालय
बड़ेराजपुर विश्रामपुरी में महाविद्यालय संचालन को भी शामिल करना था बजट में-एआईएसएफ
कोंडागांव, पत्रिका लुक।
माकड़ी में महाविद्यालय संचालन को बजट में षामिल करने को सीपीआई एवं अनुषांगिक संगठनों के निरंतर संघर्श व आंदोलन का परिणाम बताते के साथ ही बड़ेराजपुर विश्रामपुरी में महाविद्यालय संचालन को भी बजट में षामिल करने की मांग करते हुए बिसम्बर मरकाम एआईवायएफ प्रदेश सहसचिव व जिला अध्यक्ष जिला कोंडागांव (छग), दिनेश मरकाम एआईएसएफ प्रदेश महासचिव छग एवं मुकेश मण्डावी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उनके अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय नौजवान सभा, अखिल भारतीय छात्र संगठन एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा कोंडागांव जिले के तहसील माकड़ी व बड़ेराजपुर में महाविद्यालय की स्थापना को लेकर लंबे समय से लगातार संघर्षरत है। इसी क्रम में धरना प्रदर्शन एवं रैलियों के कई आयोजन किए जाकर महामहिम राज्यपाल व मुख्य मंत्री छ.ग.षासन को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर कोंडागांव को सौंपा जाकर और अखबारों के माध्यम से आवाज उठाया जा चुका है। सीपीआई व अनुषांगिक संगठनों द्वारा लगातार संघर्ष जारी रखने का परिणाम है कि आज कोंडागांव जिले के माकड़ी तहसील में मुख्य मंत्री छग षासन द्वारा महाविद्यालय स्थापना करने की घोशणा को मुर्तरुप देते हुए बजट में षामिल किया गया है। लेकिन वहीं जिले के बड़ेराजपुर विश्रामपुरी में महाविद्यालय की स्थापना किए जाने के मुद्दे को संज्ञान न लेना मुख्य मंत्री की बड़ी चुक है। जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व उसकी अनुषांगिक संगठनों द्वारा निरंतर संघर्ष जारी रखा जाएगा। जहां सीपीआई द्वारा संघर्ष जारी रखने की वजह से माकड़ी में महाविद्यालय की स्थापना किए जाने का प्रावधान बजट में षामिल किया गया है, जोकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व अनुषांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण जीत है, जिसके लिए संघर्ष में षामिल सभी साथियों को क्रांतिकारी अभिवादन व जय भीम लाल सलाम पेश करते हैं। वहीं विश्रामपुरी तहसील में भी महाविद्यालय की स्थापना किए जाने को लेकर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा तो कर दी है फिर भी आज तक संचालित नहीं किया गया है, जबकि घोषणा किए हुए 1 वर्ष से अधिक हो चुका है। ऐसे में विश्रामपुरी तहसील के विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि विश्रामपुरी बड़ेराजपुर में भी महाविद्यालय स्थापना किए जाने की मांग को जल्द से जल्द पूरा करे, यदि मांग को जल्द ही पूरा नहीं किया तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय नौजवान सभा व अखिल भारतीय छात्र संगठन एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा संगठनों द्वारा आंदोलन को तेज करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।