बाबा साहेब के अमर योगदान को देश हमेशा याद रखेगा- डॉ.रमन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर
समरसता दिवस कार्यक्रम में हुये शामिल, समाज सेवियों का किया सम्मान, बाबा साहेब डा.अंबेडकर को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
जगदलपुर । पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आज जगदलपुर पहुंचे। विमान तल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया । भजयमो कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकाल कर डा. रमन सिंह की अगवानी की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन ने मांई दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेका व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। समरसता दिवस पर लालबाग मैदान में डा.बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर उन्हें याद किया व श्रद्धांजलि अर्पित की । डॉ. रमन सिंह स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित समरसता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुये व अनुसूचित जाति वर्ग के समाज सेवियों एवं वरिष्ठों का सम्मान किया। बाबा साहेब की जयंती अवसर पर आयोजित समरसता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के अमर योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने संविधान की रचना की, जिसको आधार मान कर भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। डा.अंबेडकर ने वंचित वर्ग को न्याय दिलाने व उनके उत्थान के लिये जीवन भर तपस्या की,अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा। डॉ.रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के बताये मार्ग का अनुसरण कर सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास मंत्र के पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। डॉ.अंबेडकर के आदर्श व सिद्धांतों को मूर्त रुप देना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिये रामप्रसाद कुमार, सोनाराम बघेल,बोंगूराम नाग,बंशीलाल सहारे,हरिसिंह सुनहरे,रघुनाथ सहारे, श्रीमती कमला बाई बघेलबघेल व छोटे लाल नाग का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह व आभार प्रदर्शन डा. सुभाऊ कश्यप ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, किरण देव,जी वेंकट, सेवक राम नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी,संतोष बाफना, श्रीनिवास मद्दी,कमल चंद भंजदेव,लच्छु राम कश्यप, वेदवती कश्यप,जबीता मंडावी, निखिल राठौर,आलोक ठाकुर, सुधीर पांडेय, शिव नारायण पांडेय,योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा,वेद प्रकाश पांडेय, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव,धनीराम बारसे, बाबुल नाग, राजपाल कसेर, रघुनाथ सहारे,संजय पांडेय,आलोक अवस्थी,सुरेश कश्यप, सुब्रतो विश्वास, फूलसिंह सेठिया,सतीश सेठिया,मनोहर तिवारी, राकेश तिवारी,आर्येन्द्र आर्य, संग्राम सिंह राणा,दीप्ति पांडेय,सुधा मिश्रा,अविनाश श्रीवास्तव,विक्रम सिंह यादव, ललिता बघेल,लक्ष्मी कश्यप, ममता राणा, विनायक गोयल, माहेश्वरी ठाकुर, कुसुम परिहार, राजेंद्र बाजपेई, मनीष पारख,अश्वनी सरडे,कीर्ति पाढ़ी, सत्यम झा,प्रकाश झा,नरेंद्र पाणिग्रही,किशोर महावर, सतीश बाजपेयी आदि सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।