छत्तीसगढ़

बारिश में सड़कों पर जल भराव का विभाग कर रहा इंतजार, तंग नालियों से परेशान लोग

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नगर की तंग नालिया नियमित सफाई के अभाव में चोक होने से नगर के कुछ मोहल्ले में बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित होती है,मोहल्लेवासी हर साल बारिश के दौरान परेशान रहते है,आम लोगों की परेशानी को जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अनदेखा करते आ रहे है।

बारिश में सड़क पर जल भराव की समस्या हाल फिलहाल की नहीं मोहल्ले में बीते कई वर्षों से बनी हुई है,जगह-जगह टूटी हुई और नियमित सफाई के अभाव में नालिया कचरे से पटी  है, अनदेखी से इस बार फिर बारिश में सड़क पर जल भराव की समस्या से जूझना पड़ेगा,यह हम नहीं मोहल्ले वासियों का कहना है। मोहल्लेवासी मोहम्मद अली, राजेश्वरी कुंजाम ,दिगराज राठौर व अन्य की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा की ओर जाने वाली सड़क होने के कारण सड़क से स्कूली बच्चो का अनजान लगा रहता है,बरसात के समय सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चे सहित आम लोगो को काफी परेशानी होती है,हमारे घरों तक पानी घुस जाता है।नाली जगह जगह कचरे से पटकर व कुछ घरों के सामने लगाए गए सीमेंट के प्लेट से चोक हो चुकी है,पालिका से कुछ दिन पहले नाली सफाई करने पहुंचे और आधा अधूरा छोड़कर चले गए।इसे लेकर साल भर पहले वार्ड वासियों ने  स्थानीय वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका कार्यालय में पूर्व शिकायत तक कर चुके है,लेकिन समस्या आज भी बरकरार है

राजेन्द्र पात्रे ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोंडागांव

नालिया क्लियर करने के साथ ही जहां नाली नहीं है वहां तात्कालिक रूप से कच्ची नाली खोदी जाएगी,आगे पक्की नाली के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

Patrika Look