Uncategorized

खबर का असर, समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को निर्देशित चार फोटो का भुगतान ना करें

कोंडागांव। पत्रिका लुक ने दिनांक 31 मार्च 2021 को  प्रकाशित शीर्षक भष्ट्राचार में जिला को नम्बर वन में लाने की कोशिश में लगे भष्ट्राचारी, चार फोटो की कीमत तुम क्या जानो बाबू .. की खबर का असर हुआ  जिला शिक्षा अधिकारी ने भुगतान पर लगाई रोक।

क्या है आदेश में 

जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव ने दिनांक 01 अप्रेल 2001 को सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला कोण्डागांव ( छ.ग.) सर्व खण्ड स्त्रोत समन्वयक जिला कोण्डागांव (छ.ग.) आदेश जारी कर कहा कि  समाचार पत्रों के माध्यम से यह अवगत हुया है कि जिला समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में प्रति विद्यालय 04 फोटो (छाया चित्र) प्रदाय कर उक्त संस्था के प्रधानपाठक को 4900.00 (चार हजार नौ रूपये) का बिल प्रस्तुत कर भुगतान की मांग की जा रही है। जिले के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को निर्देशित किया जाता है कि बिल का भुगतान नही किया जावे। यदि कोई संस्था प्रमुख द्वारा भुगतान की जाती है तो समस्त जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी।

क्या था मामला
जिले कुल 1227 प्राथमिक स्कूल  व 605 मिडिल स्कूल हैं इन स्कूलों में पार्टी राजनेताओं का फोटों का वितरण किया  गया है। इन पार्टी राजनेताओं की चार फोटों की कीमत 4 हजार नौ सौ रुपये हैं। कुल मिलाकर 89 लाख रुपये से ज्यादा शासकीय राशि के दुरुपयोग का भष्ट्राचार किया गया हैं। स्कूल से मिली के अनुसार  राजधानी रायपुर के फर्म आदित्य इंटरप्राइजेस का बताया जा रहा है इस बिल में GST नम्बर भी अंकित नहीं है।

(शिक्षा विभाग कोंडागांव का बहुत जल्द एक ओर खुलासा किया जाएगा पढ़ते रहे पत्रिका लुक)

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *