महंगाई भत्ता के लिए कर्मचारियों को रुलाया है तड़फाय है राज्य की भूपेश सरकार – नीलकंठ शार्दूल
हड़ताल 25 से 29 जुलाई तक
कोंडागांव पत्रिका लुक।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय चौपाटी मैदान में कलम- बंद ,काम बंद कर 5 दिवसीय हड़ताल बैठ गए हैं। राज्य सरकार पांच दिन में मांग पूरी नहीं करती हैं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आपको बतादे की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आज जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी कोंडागांव स्थानीय चौपाटी मैदान दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे।
जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने कहा कि आज सभी कर्मचारियों के द्वारा तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नीलकंठ शार्दूल कहा कि जब से राज्य में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आई है तब से महंगाई भत्ता के लिए कर्मचारियों को रुलाया है तड़फाय है। आज केंद्र सरकार के द्वारा 34 प्रतिशत ओर राज्य सरकार 22 प्रतिशत भत्ता दे रही है। आज हम केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाने वाला भत्ता से 12 प्रतिशत पीछे हैं। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। बार-बार आवेदन एवं निवेदन करने के बावजूद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मजबूर होकर फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व केंद्र के समान देय तिथि के अनुसार निर्धारित 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की 2 सूत्री मांगों को 25 से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय हड़ताल पर बैठे गए।