पूर्व विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर का कारनामा, 15 वित्त मद से डस्टबिन घोटाले को दिया अंजाम…
Cello डस्टबिन की स्थान पर ARISTO डस्टबिन दिया गया
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
संपूर्ण स्वच्छता अभियान को साकार करने जिले के कुछ ग्राम पंचायतों में ट्विन बिन पोल डस्टबिन की खरीदी किया गया है,
ग्राम पंचायतों द्वारा सेलो ट्विन बिन पोल डस्टबिन के लिए 9400 प्रति नग की दर से 19800 की दर से भुगतान किया गया है। जबकि खुले बाजार में कीमत काफी कम है और यह सब सूचना के अधिकार से मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है।
15 वित्त मद से किया गया घोटाला
15 वें वित्त की जो राशि अधोसंरचना सहित मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को मिलती है, ताकि गांव का विकास हो सके लेकिन उस राशि में भ्रष्टाचार को अंजाम देने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से ग्राम पंचायत में ट्विन बिन पोल डस्टबिन की खरीदी की गई है,खरीदी से पहले किसी तरह का निविदा भी जारी नहीं किया गया, और बाजार दर से अधिक कीमत पर ग्राम पंचायत द्वारा डस्टबिन की खरीदी बताया गया है। जिले की मारगांव सहित अन्य ग्राम पंचायतों में ट्विन बिन पोल डस्टबिन के लिए 9400 प्रति नग की दर से कुल 19800 की सप्लाई किया गया है। आपको बतादेंकि पूर्व विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर के द्वारा ग्राम पंचायत में ट्विन बिन पोल डस्टबिन का सप्लाई किया गया, बाद में दबाव बनाते हुए राशि आहरण करा लिया गया हैं।
क्या कहते हैं ग्राम पंचायत के सचिव
डस्टबिन खरीदी को लेकर अधिक जानकारी के लिए सचिव ग्राम पंचायत मारागांव सुखचंद से संपर्क करने पर कहां गजेंद्र राठौर पूर्व विधायक प्रतिनिधि द्वारा लाकर दिया गया है।हमने उसी को राशि का भुगतान भी किया है।
पत्रिका लुक न्यूज में आगे लगातार आगे भी प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर आगे भी अन्य घोटालों का पर्दा फास करेंगी..