छत्तीसगढ़
ब्लैक फंगस से जिले में पहली मौत.एम्स में चल रहा था इलाज
कोंडागांव । जिले में ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आया है। कोंडागांव के माकड़ी ब्लॉक में रहने वाला एक शख्स ब्लैक फंगस से संक्रमित मिला था। शख्स को 6 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 16 मई उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके 4 दिन बाद आंखों में दर्द की वजह से रायपुर के एम्स लाया गया। डाक्टरों ने जहां उन्हें ब्लैक फंगस से संक्रमित बताया गया। एम्स में ही शख्स का इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ थे. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर ने घटना की पुष्टि की है।