मामले की पीएम व सीएम से करेंगे शिकायत
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नाली निर्माण में अनियमितता की खबर प्रकाशन के तकरीबन सप्ताह भर बाद बाद कोंडागांव निवासी पत्रकार विश्वजीत मलिक के ऊपर ठेकेदार के गुंडों द्वारा सोमवार को मांकड़ी में अचानक मारपीट किया गया ,पत्रकार अपनी जान बचाने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में घुसा ,लेकिन ठेकेदार के गुंडों का गुस्सा शांत नहीं हुआ , पत्रकार को कमरे से निकाल कार्यालय के सामने लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी, और मोबाइल तक जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिसकी शिकायत पत्रकार विश्वजीत मलिक ने माकड़ी पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
माकडी में ठेकेदार के गुंडों द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमले के बाद जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब में जिले की पत्रकारों की आपतकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की टीम गठित कर मामले की जांच कर मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर पत्रकारों पर हो रहे इस तरह की घटनाओं को लेकर मामले से पीएमओ कार्यालय ,महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ , सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन एवं ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ को रिपोर्ट प्रेषित कर मामले से अवगत कराएगी।