जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र से लगे ओड़िसा के मलकानगिरी में सर्चिंग के दौरान जवानों से भिड़ंत में पस्त होने पर नक्सली मैदान छोड़कर भाग गए. घटना के बाद सर्चिंग में मौके से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और असला बरामद किया गया है.
वर्दीधारी माओवादी कैडरों के जमावड़ा होने की खुफिया इनपुट के आधार पर मलकानगिरी और कोरापुट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कुलबेड़ा के पास जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी. इस ऑपरेशन में एसओजी और मलकानगिरी डीवीएफ की टीमों के साथ ओडिशा पुलिस टीम भी शामिल थी. सर्चिंग के दौरान जंगल में छिपे माओवादियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने भी मोर्चा सम्भलते हुए जवाबी में फायरिंग की, जिसमें कमजोर साबित होने पर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हुए. घटना के बाद जब घटना स्थल पर सर्चिंग की गई तो एक इंसास राइफल के साथ बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. इलाके में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.