Uncategorized

शव को ट्राली में रख समाज के लोग ने किया सड़क जाम, जिला प्रशासन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बीमारी के चलते हुई थी मौत

कोंडागांव।  ग्राम चिखलपुटी में  किसान  उतरा लहरे की मौत  के बाद  शनिवार को सतनामी समाज के लोगों के  प्रशासन द्वारा  जारी नोटिस के चलते सदमे में आकर किसान की मौत का आरोप लगाते परिजन व सतनामी समाज के लोग मृतक के शव को ट्रेक्टर में लादकर कलेक्टर कार्यालय  के सामने प्रदर्शन करने लेकर जा रहे थे ।उसी बिच  जिला प्रशासन को भनक लगते ही  राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित  ननका ढाबा  के सामने प्रशासनिक अमले ने समाज के लोगों को  रोक लिया । राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर सतनामी समाज के लोग व प्रशासनिक अमले के बीच  सडक पर  घंटों बहस हुआ,  एसडीएम कोंडागांव बीआर ध्रुव  की  समझाईस के बाद कलेक्टर से मिलने सतनामी समाज के लोग पहुंचे। समाज  प्रमुखो को कलेक्टर द्वारा उचित आश्वासन देने के बाद शव को मुख्य मार्ग से हटाया गया। सुबह 11:20 बजे से  दोपहर 12:30 बजे तक शव लदे ट्रैक्टर ट्राली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी रही।

जिला प्रशासन जारी प्रेस विज्ञप्ति

बी आर ध्रुव ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  कोंडागांव।
उत्तरा कुमार लहरे का स्वास्थ्य खराब होने से निजी चिकित्सालय में एडमिट किए थे, जिसे आज जगदलपुर रिफर किया गया था, बीच रास्ते में मौत हुई, गांव वाले पट्टा निरस्त करने का नोटिस मिलने के बाद सदमे में मौत का आरोप लगा रहे थे।

जिला प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति में कहा

दिनांक 10.04.2021 को ग्राम चिखलपुटी निवासी स्व0 श्री उत्तरा कुमार पिता पवितराम की मृत्यु हो जाने पर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उनकी मृत्यु प्रशासन के द्वारा वन अधिकार पट्टे के संबंध में नोटिस जारी करने के कारण हुई हैं। इस बात की जानकारी कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को प्राप्त होते ही कलेक्टर द्वारा तहसीलदार कोण्डागांव को जॉच हेतु निर्देशित किया गया। जाँच अधिकारी के द्वारा संबंधित डॉक्टर, का बयान दर्ज किया गया तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई जिसमें निम्नानुसार तथ्य पाये गए ।
1 स्व० श्री उत्तरा कुमार लहरे बुखार, सांस लेने में तकलीफ एवं थकान होने के कारण जॉच हेतु दिनांक 08.04.2021 को जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचे। डॉक्टरों के द्वारा कोरोना के सामान लक्षणों को देखते हुए कोरोना जॉच करवाने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल में उनका एन्टीजन जॉच रिर्पोट निगेटिव पाया गया तथा आर०टी०पी०सी०आर० जॉच के लिए नमूना ले लिया गया था।
2 स्व० श्री उत्तरा कुमार लहरे को बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने के कारण दिनांक 09.04.2021 की शाम 6:00बजे श्री रामकृष्ण सेवा सदन अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉ उत्कर्ष जैन के द्वारा उनका जॉच किया गया। जॉच में बी0पी0 70/40 तथा पल्स फिबल ऑक्सीजन 80 प्रतिशत था। डॉक्टर द्वारा एक्स-रे किए जाने जाने पर उसके दॉए फेफड़े में बहुत ज्यादा निमोनिया के लक्षण पाये गये। डॉक्टर द्वारा मरीज को पूछताछ करने पर बताया गया कि वह एक सप्ताह से अधिक समय से किसी बिमारी के दौरान बुखार था, तथा उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी लगातार गिरते जा रहा था। डॉक्टर ने अपने बयान में बताया कि उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम थी एवं उनका दांया फेफड़ा लगभग खराब हो चका था। बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर रिफर किए जाने के दौरान उनकी मृत्यु
हो गई है।
3 इससे प्रमाणित होता है कि स्व0 उत्तरा कुमार लहरे का देहांत अज्ञात बिमारी की वजह से उनका दांया फेफड़ा खराब हो जाने के कारण एवं ऑक्सीजन लेबल कम होने के कारण हुई है।

क्या था पूरा मामला
आपको बता दे कि जिला मुख्यालय कोंडागांव  से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित  ग्राम पंचायत चिखलपुटी के वन भूमि में काबिज लगभग 35 परिवारो को जारी वन अधिकार पत्र को निरस्त करने  जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा 27 मार्च को  नोटिस जारी किया गया था। जिसको लेकर यह पूरा मामला सामने आया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *