छत्तीसगढ़

मनरेगा मजदूरी भुगतान आहरण की समस्या, अब होगी दूर, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से होगा भुगतान

कोंडागांव। जिला अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्रों में मनरेगा अंतर्गत कार्य कर चुके मजदूरों को मजदूरी भुगतान आहरण से संबंधित अनेक समस्याओं की सूचना अगसर प्राप्त होती रहती है। इसके निराकरण हेतु अब इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक समाधान कारक साबित होगा। कार्यालय पोस्ट मोस्टर जनरल छ0ग0 परिमण्डल रायपुर, उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव उपसंभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा द्वारा जिला अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत एवं लाईन डिपार्टमेंट को मनरेगा में कार्यरत् मजदूरों जिन्हें मजदूरी भुगतान आहरण करने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके तहत् बैंकों की ग्राम से अधिक दूरी, ग्रामों में बैंक की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं प्रमुख होती है। इसके लिए अब निदान स्वरूप मजदूरी भुगतान इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से किया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उल्लेखनीय विशेषता यह होगी कि हितग्राहियों व खाता धारकों को घर-घर जाकर पारदर्शी भुगतान किया जाएगा। भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से मात्र आधार नम्बर व अंगूठे की छाप से बायोमैट्रिक प्रणाली द्वारा नरेगा द्वारा मजदूरी किया जा सकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *