छत्तीसगढ़

21-21 दिन में मानसिक रोगियों की प्रगति की ली जाये जानकारी- कलेक्टर

कलेक्टर ने संवेदना कार्यक्रम की ली समीक्षा बैठक

कोंडागांव । जिला कार्यालय सभा कक्ष में आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के अध्यक्षता में संवेदना कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली गयी। इस बैठक में मानसिक रोगियों के संबंध में कलेक्टर ने संबधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले में मानसिक रोगियों के पहचान में तीव्रता के साथ सभी मरीजों की विस्तृत केस हिस्ट्री को दर्ज करने के साथ फोटो पहचान को भी रखने के निर्देश दिये तथा ऐसे रोगी जिनका ईलाज प्रारंभ हो चुका है उनकी समय समय पर मितानिनों द्वारा दवाईयों की नियमितता एवं उनके व्यवहार के संबंध में जानकारी एकत्र करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी रोगियों को टेलीकन्सल्टिंग के माध्यम से प्रत्येक 21 दिनों में डॉक्टरों द्वारा जांच करते हुए उपचार के पश्चात प्रगति की जानकारी ली जायेगी।
इस दौरान कलेक्टर ने सर्वे के पश्चात 14 रोगियों द्वारा आत्महत्या किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ, डीपीएम एवं जिले के सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मरीज की फोटो सहित जानकारी गूगल शीट के माध्यम से संकलित करने, दवाईयों की उचित व्यवस्था, प्रत्येक मरीज की नियमित अंतराल में जांच, मरीजों की विस्तृत जानकारी ईक्टठा करने, हाफ वे होम में रह रहे मानसिक रोगियों पर सत्त निगरानी हेतु सीसी टीवी कैमरों में डाटा स्टोरेज की क्षमता की स्थापना, मानसिक रोगियों को अस्पताल तक लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों की पहचान कर किसी भी स्थल पर भटकते हुए पाये जाने पर जिला प्रशासन को जानकारी देते हुए नगरीय निकायों, जनपद पंचायत एवं स्वास्थय अमले की सहायता से उन्हें मानसिक रोग उपचार केन्द्र में ले जाने को कहा साथ ही ऐसे मानसिक रोगी जो हिंसक प्रवृत्ति के नहीं है उन्हें जंजीरो से बांधकर अथावा कमरों में बंद रखने वालों पर कार्यवाही हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस बैठक में सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर, उपसंचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा, डीपीएम सोनल ध्रुव, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य चतुर्वेदी, डीपीओ हेमराम राणा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं शांति फाउन्डेशन की ओर प्रतिनिधि शामिल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *