– नगदी मोबाइल सहित लगभग 74 हजार बरामद
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी,अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस पतासाजी में जुटी थी,चोरी की सभी घटनाओं में चोरों द्वारा एक ही तरीका अपनाया था, जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीम गठित कर चोरों की पतासाजी का निर्देश दिया, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से माध्यम से जानकारी मिली की चोरी का आरोपित दंतेवाड़ा जिले का निवासी है। विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम चितालंका दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुई। आरोपित महेन्द्र दीवान ,उम्र 23 वर्ष निवासी चितालंका, थाना सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से नगदी रकम 58350 रूपये , 01 नग ओप्पो कंपनी का एंड्राईड मोबाईल फोन एवं 01 नग स्मार्ट वाॅच कुल किमती 74350 रूपये बरामद किया । तथा आरोपित ने फरसगांव एवं कोंडागांव में हुए चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपित द्वारा बताया गया कि वह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में पूर्व में आरक्षक के पद पर पदस्थ था जो कि वतर्मान में बखार्स्त होकर चोरी का काम करता है। पूर्व में भी उनके द्वारा बस से आकर जिला कांकेर एवं अन्य क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें भी वह गिरफ्तार होकर जेल में निरूद्ध रहा है।