खेलदेश विदेश

अबुधाबी में 9 जून से होगा पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा चरण, 24 जून को फाइनल: जानिए कहां देख पाएंगे मैच

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का छठा सीजन कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने के अंतराल के बाद अबुधाबी में 9 जून से शुरू होने के लिए तैयार है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, टूर्नामेंट 9 जून से शुरू होगा और 24 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। छह डबल हेडर मैच होंगे।  यूएई का अबुधाबी सख्त एहतियाती उपायों के साथ पीएसएल 2021 के शेष 20 मैचों की मेजबानी करेगा।

माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीएसबी) एक-दो दिन में इसके शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। कई खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया था। टूर्नामेंट लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा। फाइनल मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में 24 जून को होगा। पीएएसल 2021 में अब तक मोहम्मद रिजवान ने 5 मैच में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए हैं। वहीं, साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *