अबूझमाड़ के सितारे का गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा मे हुआ चयन
पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना परीक्षा 2023 के तहत अच्छे अंको से हुए सफल अबूझमाड़ के विद्यार्थी
कोंडागांव/ नारायणपुर पत्रिका लुक।
अबूझमाड़ के सितारे अब चमकने के लगे हैं पढ़ाई। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बच्चे स्मार्ट सिटी के स्कूलों में दाखिला मिला है। आपको बतादें की नारायणपुर बालक आश्रम तोके का गौरव बढ़ा रहे हैँ छात्रों की सफलता पर प्रधानाध्यापक एवं अधीक्षक बुधराम कुमेटी ने छात्रों को इस सफलता के लिए सम्मान पूर्वक पुरुस्कार देकर कर स्कूल मे अध्ययन और आश्रम मे आधी रात तक जागकर मार्गदर्शन देने का और पढ़ाई का मिल रहा है परिणाम, जिससे लगातार बेहतर परिणाम दे रहें है छात्र। विद्यार्थी जिले और प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल कर खुद का भविष्य संवारने के साथ ही अपने परिवार, गांव,अबूझमाड़ और स्कूल को गौरवान्वित कर रहे हैं।
विद्यार्थी रामधर वरदा, गुड्डू वरदा
इस बार भी पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना परीक्षा 2023 के तहत अच्छे अंको से सफल होने पर कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नवा रायपुर (छत्तीसगढ़ ) द्वारा 22 जुलाई 2022 को जारी चयन सूची अनुसार बालक आश्रम तोके के 1.चि.रामधर वरदा (अबुझमाड़िया) और 2. चि. गुड्डू वरदा(अबूझमाड़िया) ग्राम- गटाकाल, ग्राम पंचायत- कुतुल (ओरछा, अबूझमाड़ ) के छात्रों का गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा मे चयन हुआ है। परिजनों मे काफ़ी उत्साह का माहौल है, परिवार वाले इसलिए भी खुश हैँ क्यूंकि यह निजी स्कूल मे एक साल मे डेढ़ से दो लाख फीस चुकाकर अमीर घर के बच्चे पढ़ते है, उस स्कूल मे ये अबूझमाड़ के गरीब बच्चे जो विशेष पिछड़ी जनजाति के हैँ निःशुल्क अध्ययन करेंगे, जहाँ सर्व सुविधा दिया जाता हैं।
सूत्र-नावेद नागवंसी