कोंडागांव। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद कोंडागांव नगर आगमन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। गांधी चौक से खेल प्रमियों व आम लोगो के द्वारा जीत की खुशी में गाजे बाजे के साथ व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बालक छात्रवास तक रैली निकाली गई। बालक छात्रवास में जीत की खुशी में बच्चों के द्वारा केक काटा गया।
आपको बतादें की 27 से 30 दुर्ग में तक राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें कोंडागांव के जुड़ों खिलाड़ियों के द्वारा जबरदस्त पर्दशन करते हुए जीत कर 34 पदक हासिल किया।
आइटीबीपी के जवान जयप्रकाश ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता में बस्तर के 41 खिलाड़ियों में कोंडागांव जिले के 26 खिलाड़ी सामिल रहे, जुड़ों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड, 5 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर जूडो चैंपियन का खिताब हासिल किया। वही राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लगोरी बालिका के द्वितीय और लगोरी बालक के तृतीय स्थान अर्जित किया । टोटल 34 पदक गोल्ड 17 ,रजत 7 और कांस्य पदक 10 के साथ ओवरऑल रनरअप रहे।