विद्युत लाइन मैन पर राशि लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
कोंडागांव। पत्रिका लुक
विद्युत कर्मचारियो द्वारा जिले के किसानों से राशि लेेेने के मामले रह रह कर एक के बाद एक सामने आ रहे । विद्युत कर्मचारी डीके टंडन द्वारा किसानों से विद्युत लाइन विस्तार के नाम पर ठगी का मामला माकड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामने आने के बाद माकडी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से ठगी करने वाला जेल के अंदर होने की बात कहते विद्युत कर्मचारी टंडन की तत्काल गिरफ्तारी का पुलिस को आदेश दिया। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत कर्मचारी संजू द्वारा ग्राम धनपुर बुढ़रापारा के ग्रामीणों से अलग-अलग किस्तों में विद्युत लाइन विस्तार सहित मीटर कनेक्शन देने के नाम से लगभग 49 हजार की राशि 12 ग्रामीणों से लेने का आरोप लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया बिजली विभाग का कर्मचारी संजू शुरुआत में खंबे गाडने बोला उस समय12 घरों से मिलाकर 30 हजार दिए थे, उसके बाद ट्रांसफार्मर लगाने 10 हजार हजार तथा मीटर लगाने के लिए प्रति किसान से 3 हजार राशि मांग कर रहा, आज तक कुल 4900 की राशि दे चुके और कुछ राशि बचा है ,फिर भी हमारे घरों में स्थाई मीटर कनेक्शन नहीं मिला है। हम सभी गरीब आदिवासी परिवार से हैं ,फिलहाल खेती किसानी का सीजन है ,हाथ में पैसे नहीं लेकिन किसी तरह राशि जमा कर रहे हैं।
विकास कुमार वट्टी ,कनिष्ठ यंत्री विद्युत ने बताया जिन हितग्राहियों का 2011 की आर्थिक सामाजिक जनगणना सूची में नाम है, उनको बीपीएल कनेक्शन निशुल्क प्रदान किया जाता है वही एपीएल कनेक्शन के लिए 2600 की राशि देनी होती है।120 वाट से अधिक पर ए पी एल कनेक्शन देते हैं।तथा लाईन विस्तार का कार्य टेंडर के तहत होता है।