छत्तीसगढ़

नल जल योजना से पानी मिलना बंद, मुलमुला के ग्रामीण परेशान,जनदर्शन में कलेक्टर से करेंगे शिकायत

कोंडागांव। जिले के ग्राम मुलमुला में सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना आज पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही के कारण दम तोड़ता जा रहा है। मुलमुला में दियारी ( दीपावली) त्यौहार में भी पानी नही मिला। ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ा। खराब पम्प नको सुधार नही गया । 21 दिन पहले ग्रामीण लालचंद बघेल के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत भी किया गया था, किंतु विभाग के द्वारा सुधारने का कोई ध्यान नही दिया गया। पूर्व में खोदे गए पुराने तीन हैंड पंप में मोटर फिट कर टँकी में पानी चढ़ाया जा रहा था किंतु तीनों में से 1 बोर का मोटर जल गया है और दूसरे नम्बर का बोर धसक गया है ,वहीं वर्तमान में 1बोर ठीक ठाक है।जिससे एक बोर से पानी की पूर्ति भी नही हो पा रही हैं। सभी बोर खराब हो चुके हैं।ग्रामीणों को त्यौहार के सीजन में पानी नही मिलने से बहुत ही परेशान हो गए।पंप ऑपरेटर ने बताया कि सालभर से2 बोर खराब पड़ा है, जैसे ही खराब हुआ उसकी जानकारी मैंने पीएचई विभाग के एसडीओ को दी, परन्तु कल परसों में मिस्त्री भेज देंगे कह कर टाल मटोल कर रहा है। कोंडागाँव जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर सहाब को ग्रामीणों ने पानी की विकराल समस्या को लेकर सालभर पहले भी अवगत कराये थे जिसे संज्ञान में लेते हुए तुरन्त विभाग को नया बोर खनन का निर्देश दिए गए।विभाग ने बोर खनन तो कराया परन्तु बोर में पम्प डालना आज तक भूल गया, जिसकी खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। सरपंच मया राम मरकाम का कहना है कि नलजल योजना के तहत टँकी बना दिया गया है और पुराने हैंड पम्प से कनेक्ट कर दिया गया है लेकिन पीएचई विभाग ने पंचायत को आज तक हैंडवोर तक नही किया गया है।ग्राम में पानी की बहुत ही समस्या बनी हुई है।विभाग को कई बार अवगत कराया गया परन्तु ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *