मूसलाधार बारिश के कारण कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ा
रामानुजगंज। विगत 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है जहां नदी के दोनों किनारे लबालब भर गए हैं वहीं एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है यदि इसी प्रकार वर्षा होती रही तो नदी का जलस्तर और बढऩे की संभावना है।
गौरतलब है कि विगत 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर से होकर बहने वाली कन्हर नदी सहित आसपास के गांव के नदी नाला बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी के मकान में रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा परेशानी इस लगातार बारिश ने खड़ी कर दी है। लगातार बारिश के कारण कईयों के घर में पानी घुसने लगा वही लगातार हो रही बारिश से और खतरा बढऩे की भी संभावना नजर आ रही है। वही कन्हर नदी का जल स्तर बढ़ गया है नदी के दोनों किनारे जहां लबालब भर गए हैं वही एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है।
आज दोपहर 12 बजे के बाद रुका पानी आज दोपहर 12 बजे के बाद लगातार हो रही बारिश रुकी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली वहीं वही हल्का धूप भी निकला। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया था।
झारखंड से छत्तीसगढ़ आना-जाना रुका एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी लाकडाउन लगा था परंतु रामानुजगंज क्षेत्र एवं झारखंड के सरहदी क्षेत्रों का बेटी रोटी का रिश्ता है जिस कारण लॉक डाउन के बाद भी लोग नदी से आना-जाना कर रहे थे परंतु नदी भर जाने के कारण आना जाना बंद हो गया।