महिला ने पेट में घुसा दिया नुकीला हथियार
रायपुर। रायपुर में पैसों के लेन-देन का विवाद जानलेवा बन गया। शहर के दो अलग-अलग थानों में इसी वजह से शिकायतें पहुची हैं। खास यह है कि दोनों विवाद के मामले महिलाओं से जुड़े निकले हैं। एक में महिला ने गुस्से में आकर पुरुष की पिटाई कर दी, जबकि दूसरे मामले में महिला ने उधार वसूली के विवाद में एक अन्य महिला को पीट दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
महिला ने पेट में घुसा दिया नुकीला हथियार
गुढ़ियारी निवासी हनुमान ध्रुव ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह मजदूरी करने के बाद शनिवार को शाम को वह पहाडी चौक के रास्ते से अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे लक्ष्मी गेंडरे मिली। दोनों के बीच पुरानी जान-पहचान थी। लक्ष्मी भी मजदूरी करती है। कुछ महीने पहले लक्ष्मी ने हनुमान को 30 हजार रुपये दिए थे। लिहाजा वही रुपये वह मांगने लगी। हनुमान ने कहा कि अभी मेरे पास नहीं है, जब होंगे तो लौटा दूंगा। इससे नाराज होकर लक्ष्मी ने हनुमान के बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर किसी नुकीले हथियार से उसके पेट में हमला कर दिया और फरार हो गई। अब पुलिस लक्ष्मी को तलाश रही है।
दतरेंगा में महिला ने महिला को पीटा
दतरेंगा, मुंडरा रोड निवासी अन्नपूर्णा साहू की किराने की दुकान है। यहां डेढ़ महीने से मोनिका निहाल दतरेंगा चौक स्थित अपने ढाबे के लिए किराना सामान लेने आया करती थी। मगर उसने सामान के पैसे नहीं दिए थे। उधार वसूलने अन्नपूर्णा ढाबे पर गई तो मोनिका कहने लगी कि हिसाब से ज्यादा रुपए मांग रही हो। इसी दौरान मोनिका का पति भी आ गया। दोनों ने मिलकर अन्नपूर्णा की पिटाई कर दी। ढाबे पर खड़े कुछ लड़कों ने भी अन्नपूर्णा पर हमला किया। अन्नपूर्णा के पति अमेश्वर साहू बीच-बचाव करने सामने आया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। मारपीट में घायल अन्नपूर्णा ने ढाबा चलाने वाली मोनिका और उसके पति के खिलाफ मुजगहन थाने में केस दर्ज कराया है।रायपुर