छत्तीसगढ़

बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी हद तक लगा विराम

जगदलपुर । जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार को 85 और गुरूवार को 72 के मिलने के साथ ही तेजी से बढऩे लगे थे जिस पर शुक्रवार को विराम लग गया है। शुक्रवार को देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक जिले में केवल 09 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो राहत देती है। नए कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 275 पहुंच गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार डरा रहा कोरोना का आंकड़ा शुक्रवार को बस्तर वासियों के लिए राहत लेकर आया। जिले में दिन भर में सिर्फ 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में करीब 220 से अधिक संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद कोरोना की दूसरी लहर का संकट गहरा गया था। लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा तेजी से नीचे उतरा और सिर्फ 09 संक्रमित ही मिले। यह आंकड़ा तब है जब जिले में ज्यादा संक्रमित वाले इलाके को कंटेंटमेंट जोन में तब्दील कर वहां जांच जारी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले में 1211 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 09 संक्रमित होने के आंकड़े आये हैं। इनमें 546 आरटीपीसीआर, एंजीटन किट से 497 और ट्रूनाट मशीन 171 लोगों की जांच की गई। वहीं जिले में शुक्रवार की शाम तक 275 एक्टिव केस हैं,और अब तक बस्तर जिले में 91 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9100 है जिनमें से 8734 लोगों ने कोरोना को हराकर अपने सामान्य जीवन में वापस लौट चुके हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *