छत्तीसगढ़बड़ी खबर

लड़की की हत्या की शिकायत पर केशकाल थाना ने नहीं की कार्यवाही, ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन

हत्या के मामले में एसपी कोंडागांव को की शिकायत ग्रामीणों ने

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाला ब्लाक व थाना केशकाल के गड़सीलियारा क्षेत्र के ग्रामीणों 10अप्रेल को
केशकाल थाना पहुँचकर एक नाबालिक लड़की की हत्या के मामले की लिखित आवेदन केशकाल थाना में दिया गया, पर शिकायतकर्ताओं को केशकाल थाने से रिसिप्ट नहीं दिया गया। साथ ही थानेदार के द्वारा गांव में
आकर जांच करने के उपरांत ही रिसिप्ट दूंगा व कार्यवाही करने की बात कही पर केशकाल थानेदार के द्वारा दूसरे दिन गांव में नहीं आए हम लोगों के द्वारा मोबाइल में फोन करने पर फोन रिसिप्ट नहीं किया गया। इस लिए आज हम ग्रामीणों के द्वारा कोंडागांव एसपी के पास हत्या के मामले में लिखित आवेदन देकर जांच उपरांत कार्यवाही हेतु आवेदन दिया है।

क्या है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रूपसिंह नेताम ग्राम गड़सीलियारा का रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि 9 अप्रेल 2022 को एक लड़की की बचाओ बचाओ मा बचाओ की आवाज सुनकर घर से बाहर निकलकर देखा कि गांव का एक व्यक्ति जाडफुक करने वाला बेगा (तांत्रिक) लड़की को डंडे से बेरहमी से लड़की के शरीर मे मार रहा था , और मारने से लड़की बेहोश हो गई फिर उक्त बेगा (तांत्रिक) व अन्य लोगों के द्वारा उक्त लड़की को उठाकर पानी टंकि के पास ले जाकर उसके ऊपर पानी डाला गया, पर लड़की नहीं उठी फिर उस बैगा (तांत्रिक) व अन्य लोगों के द्वारा लड़की के गीले कपड़े को उतार कर सूखे कपड़े पहनाकर गाड़ी में ले गए ग्रामीण ने सोचा कि उक्त लड़की को अस्पताल ले गए होंगे जिसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों दी गई।

वही एक अन्य ग्रामीण मंगल राम वट्टी के अनुसार गांव में बैगा के इलाज के दौरान हुए घटना की जानकारी गांव में फैली । उक्त घटना को लेकर गांव बैठक हुई और गांव वालों के द्वारा उक्त लड़की के बारे में पतासाजी करने पर पता चला कि लड़की कांकेर जिले के कुमार बड़गांव के रहने वाली हैं । गड़सीलियारा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा कांकेर जाकर उक्त लड़की के बारे में पूछताछ की गई । पुछताछ के दौरान कांकेर जिले के कुमार बड़गांव के कुछ लोगों ने बताया कि लड़की मर गई थी और उसे दफना दिया गया है। पर उक्त लड़की के घर वाले से मिलने की कोशिश की गई पर लड़की के परिवार वाले घर व गांव में नही होने के कारण मुलाकात नहीं कर सकें।
वही गड़सीलियारा के शिकायतकर्ता ग्रामीण मंगल राम वट्टी ने बताया कि उनके रिश्तेदार से मुलाकात कर उक्त घटना की पुरी जानकारी बताई गई पर मृतका लड़की के रिश्तेदार के द्वारा थाने में शिकायत करने से मना करते हुए कहा कि मेरे रिस्तेदार से बनती नहीं है जिसके कारण मै थाने में शिकायत नहीं करूंगा।
केशकाल थाना क्षेत्र गड़सीलियारा के मनीष कुमार कुंजाम का कहना है गांव में नाबालिग बालिका के मौत की घटना को लेकर गांव वाले के कहा की उक्त घटना से गांव की बदनामी होने के भय के कारण पुलिस में शिकायत की है ताकि जांचकर उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जा सके।

एसपी कोंडागांव ने ग्रामीणों से कहा

कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने केशकाल ब्लाक से आए ग्रामीण शिकायतकर्ताओ से कहा कि जांच के उपरांत की जाएगी कार्यवाही।

क्या कहती है सीआरपीसी की धारा

आपको बतादें की सीआरपीसी की धारा 39 के तहत संज्ञेय अपराध की सूचना आम नागरिकों को दिए जाने का भी अधिकार प्राप्त है। जागरूक ग्रामीणों के द्वारा इसी अधिकार का उपयोग करते हुए केशकाल थाना में शिकायत के साथ ही एसपी कोंडागांव को लिखित शिकायत दी हैं।

ग्रामीणों के बयान के आधर पर
लेखन – घनश्याम शर्मा

पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइब करें

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *