कोंडागांव में मारे गए दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का था इनाम
कोंडागांव। कोंडागांव में मारे गए दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। लगातार नक्सली वारदात में ये शामिल थे। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इन्हें मार गिराया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस लाइन कोंडागांव में बुधवार को बरामद सामान की विस्तृत जानकारी दी गई। डीआरजी, आइटीबीपी 29वीं वाहिनी, बीएसएफ 17वीं वाहिनी कोंडागांव एवं कांकेर के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ग्राम भंडारपाल के पास पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को करीब आते देख गोलीबारी शुरू की। पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ के बाद नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का आड़ लेकर भागने में सफल हुए।
गोलीबारी थमने के बाद जब उक्त इलाके की सर्चिंग की गई तो एक पुरुष नक्सली और एक महिला नक्सली का शव, एक नग एसएलआर रायफल, एक नग 303 रायफल, तीन नग 315 बोर रायफल, दो मैगजीन, एसएलआर राउंड 27 नग एवं 303 रायफल के राउंड 13 नग, बरामद विस्फोटक एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए।
इसके अलावा भारी मात्रा मे दवाई, नक्सली वर्दी, डेटोनेटर, वायर, सोलर पैनल, रेडियो सेट, नकदी पैसा, चाकू, लोहे के अन्य देशी हथियार, डायरी, नक्सल साहित्य, नक्सल दस्तावेज, टार्च, टीफिन, छाता, कैलकूलेटर, कच्ची सब्जियां राशन, ड्राय फ्रुट्रस, पका खाना, बाल्टी, मग्गा, बर्तन, एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ पर मृत नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। पुरुष नक्सली का नाम आसू कोरचा उम्र 20 वर्ष निवासी दक्षिण बस्तर और महिला नक्सली का नाम रीना नरेटी पति रमेश हुपेंडी उम्र करीब 27 वर्ष निवासी तमोड़ा जिला आमाबेड़ा की बताई जा रही है। मृत नक्सलियों पर पूर्व से ही 5-5 लाख का इनाम घोषित था। तस्दीक कर मृत नक्सलियों के परिजनो से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
मारे गए दोनों नक्सली मार्च में थाना धनोरा के कुएंमारी क्षेत्र में हुए आगजनी में एवं क्षेत्र में हुए अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। मृत महिला नक्सली नक्सल संगठन में कार्यरत रहते हुए इस प्रकार के दहशत फैलाने जैसे अनेक घटनाओ में शामिल रही है। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, जिसमें विस्फोटक पदार्थ, आर्म्स एक्ट, यूएपीए, एवं आईपीसी की धाराओं के तहत आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है।