छत्तीसगढ़

पट्टे की मांग को लेकर वर्षों से भटक रहे है दर-दर

  • हर विभाग से मिल चुका है एनओसी।

कोंडागांव । पत्रिका लुक
वर्षो से काबिज होकर परिवार पालने वाले छोटे तबके के व्यपारियो को अबतक पट्टा नही मिल पाने से ये लोग हमेशा डरे व सहमे हुए रहते है। मामला दरअसल जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से पटवारी कुटीर तक डेढ़ दर्जन ज्यादा लोगों ने वर्षो पहले ही छोटी-छोटी दुकान बनाकर अपनी छोटी-छोटी दुकान बनाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हुए परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं। इन लोगों ने कई दफे शासन,-प्रशासन से मांग तो कि, लेकिन अब तक इनके हाथों में पट्टा नहीं आया है। जिसके चलते ये लोग डर के साए में जीवन यापन करते आ रहे है। और इन्हें हमेशा यह डर बना रहता है कि, इनकी कोई जगह खाली न करवाने आ जाये। जिस जगह पर से कई परिवारों को रोजी-रोटी चल रही है। उन लोगो ने पहले ही नियमानुसार सभी विभागों से अनापत्ति लेकर आवेदन जमा तो किया है पर इनकी सुनवाई अब तक नहीं हो पाई है। और इन लोगो की उम्मीद उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब सीएम ने काबिज लोगो को पट्टा देने की घोषणा की थी। लेकिन आजतक न तो इनके आवेदन का कुछ हुआ और न ही पट्टा मिल पाया है। आखिरकार ये आवेदक समय-समय पर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। डर के छाये में जीवन यापन करने वाले ये लोग पिछले दिनों एक बार फिर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मिलकर अपनी बात रखी है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने इन लोगों को तो आश्वासन देते हुए आवेदन को कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए फॉरवर्ड कर दिया है। अब देखना होगा कि, वर्षों से पट्टे की मांग करने वाले इन छोटे व्यापारियों को कब तक इनकी मांग पूरी हो पाती है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *