छत्तीसगढ़

बयानार बाजार से सोने चांदी के कारोबारी से लगभग 40 से 50 लाख के सोने चांदी से भरा बक्सा ले उड़े चोर…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बयानार बाजार से सोने चांदी के कारोबारी से 40 से 50 लाख ही उठगिरी का मामला सामने आया है । आपको बतादें कि कोण्डागांव निवासी व ज्वेलरी कारोबारी राकेश संचेती व हरिश संचेती के मुताबिक दोनों भाई साप्ताहिक बाजारों में सोना चांदी के आभूषण विक्रय का कार्य करते हैं, उसी सिलसिले में 11 जुलाई मंगलवार को बयानार बाजार गए हुए थे,पूरे दिन सोने चांदी विक्रय कर बाजार समाप्ति के बाद लगभग 4 बजे दोनों भाई एक बक्सा को बाजार लाड़ी में छोड़ अन्य बक्सों को लेकर तकरीबन 25 मीटर दुर वाहन तक बारी -बारी से छोड़ने गए, उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बाजार लाड़ी में रखे सोना चांदी से भरे एक बक्सा को पार कर लिया। कारोबारी भाइयों का दावा है बक्सा में सोने चांदी के तकरीबन 40 से 50 लाख के ज्वैलरी रखे हुए थे। सोने चांदी से भरा बक्सा पार होने की जानकारी बाजार पहुंचे अन्य व्यापारियों को होते ही बाजार के आसपास पताशाजी की, तब तक बक्सा लेकर आरोपित फरार हो चुके थे। वही कारोबारी के अन्य लोगों ने पुलिस के द्वारा बयानार क्षेत्र से जुड़ने वाली सभी मार्गो में सर्च किया लेकिन अज्ञात चोरो की जानकारी नहीं मिल सकी। सोने चांदी के कारोबारी ने आज 12 जुलाई बुधवार को बयानार थाना में जाकर चोरी की रिपोर्ट हेतु आवेदन दिया है।
रोशन कौशिक ,थाना प्रभारी थाना बयानार ने बताया
ज्वेलरी कारोबारी मंगलवार को बयानार साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे ,बाजार समाप्ति के बाद तकरीबन 10 कदम दूर वाहन तक छोड़ने के दौरान उनका सोने चांदी से भरा एक बक्सा गायब हुआ, बक्सा में 4 लाख के सोने चांदी के आभूषण थे। संदेही का पुलिस मोबाइल फुटेज निकलवा रही। पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुटी है

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *