छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : स्टील प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण, भाजपा नेता को बनाया बंधक, लगाया यह आरोप…

जशपुर। जिले के कांसाबेल टांगरगांव में लगने वाले स्टील प्लांट मामले में नया मोड़ ले लिया है. टांगरगांव स्टील प्लांट के विरोध में उतरे 10 गांवों के ग्रामीणों ने आज सुबह कांसाबेल के व्यापारी और पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राम गर्ग को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि स्टील प्लांट को स्थापित कराने में राम गर्ग का ही हाथ है. स्टील प्लांट को लाने में इन्हीं का हाथ है.

बता दें कि आज सुबह ही जब व्यापारी रामगर्ग टांगरगांव के लिए निकले थे, तब वहां के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण कह रहे है कि राम गर्ग ही प्लांट को स्थापित करवा रहे है और हमारे गांव को बर्बाद कर रहे है. प्लांट लगने से हमारे गांव की जमीन बंजर हो जाएगी. बाहर के लोग आएंगे तो अपराध भी बढ़ेगा. पर्यावरण भी प्रदूषित होगा.

इन सब तमाम कारणों को लेकर ग्रामीण पिछले एक माह से प्लांट के विरोध में है. सभी राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों ने भी प्लांट नहीं लगने का विरोध जता चुके हैं.

कांसाबेल के व्यापारियों को जब राम गर्ग के बंधक बनाए जाने की खबर लगी तब व्यापारियों ने NH 43 नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया है. जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गए है. आक्रोशित व्यपारी पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है कि जब तक हमारे व्यापारी राम गर्ग को छुड़ा नहीं लेते तब तक हम हटने वाले नहीं है.

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली है राम गर्ग को ग्रामीणों ने रोक लिया है. सूचना मिलते ही एसडीओपी और टीआई को रवाना कर दी है जांच की जा रही है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *