पुरी. ओडिशा के पुरी में हर साल होने वाली रथ यात्रा में पिछले साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे। राज्य सरकार ने 12 जुलाई को निर्धारित वार्षिक रथ यात्रा से एक महीने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस साल भी श्रद्धालुओं को उत्सव में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि यह उत्सव कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच केवल पुरी में आयोजित किया जाएगा।
विशेष राहत आयुक्त पी के जेना के मुताबिक, बीते साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दायर सभी दिशा-निर्देशों का इस अवसर पर अनुष्ठानों के दौरान अक्षरश: पालन करना होगा। इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी में बिना श्रद्धालुओं के होगी। प्रशासन ने कर्नाटकके अन्य हिस्सों में इस तरह के समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है।