रावसवाही में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन की मौत…

दुःखद समचार
/केशकाल। पत्रिका लुक ( नरेंद्र सेठिया)
बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। खेल के बीच अचानक आए तेज आंधी-तूफान से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी बिजली तार से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। डॉ. भारती (खंड चिकित्सा अधिकारी, विश्रामपुरी) ने बताया कि कुल 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से तीन की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है –
सतीश नेताम (ग्राम जिड़ीह)
श्यामलाल नेताम (पाण्डेपारा)
सुनील शोरी (बांसकोट)
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है ।
देखें वीडियो