झारखंड में मिली तीन वर्षीय गुमशुदा मासूम बच्ची, लोगों ने ली राहत की सांस
रामानुजगंज । आज सुबह-सुबह पूरे नगर को बहुत राहत की खबर मिली जब पता चला कि 3 वर्षीय मासूम का पता चल गया मासूम के परिवार जन एवं नगर के उत्साही युवाओं के दिन रात के मेहनत के बाद बच्ची छत्तीसगढ़ सीमा से लगे झारखंड के ग्राम भंवरी में सकुशल मिली जिसे रामानुजगंज पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस एवं परिवार जनों के द्वारा ले आया गया है। जिसके बाद बच्ची के अभिभावक सहित नगर वासियों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के सुबह 11 बजे के करीब सफ ीक अंसारी की पुत्री शहनाज घर के बाहर खेल रही थी जहां से वह गायब हो गई थी। जिसक बाद से ही परिवार के लोग खोजना शुरू कर दिए थे मंगलवार की शाम तक जब बच्ची नहीं मिली तो घरवालों की बेचैनी बढ़ गई थी एवं इसकी सूचना थाने में भी दी गई थी वही नगर के उत्साही युवाओं के टीम के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची को खोजने का प्रयास किया जा रहा था वही नगर के उत्साही युवा फिरोज रहमान, अनुज दास आयुष सोनी, समीर खान,रोहित गुप्ता, अभिषेक दास रोशन कश्यप सहित अन्य युवाओं के द्वारा आसपास के गांवों में पोस्टर चिपकाया गया था वही घर घर भी संपर्क किया गया था तो वही उत्साही युवा निखिल सोनी के द्वार भी सोशल मीडिया के माध्यम से खोजने का भरपूर प्रयास किया गया था। यहां तक की छत्तीसगढ़ सीमा से लगे झारखंड के सरहदी गांव में भी पोस्टर लगाए गए थे युवाओं के टीम के द्वारा बुधवार को जाकर ग्राम भंवरी में पोस्टर लगाया गया था जिसके बाद आज सुबह 8.30 बजे के करीब सूचना मिली की ग्राम भंवरी मे मंदिर के पास खेल रही है जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई एवं पुलिस बल एवं परिवार जन मौके पर पहुंचे एवं बच्चे को सकुशल लेकर रामानुजगंज आए जिससे परिवार सहित पूरे रामानुजगंज ने राहत की सांस ली। बच्ची को पुलिस द्वारा थाने में लाकर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार विवेक चंद्रा के उपस्थिति में पिता को सौपा।
पहाड़ी मंदिर की सीढिय़ों से भंवरी के दंपति ले गए थे बच्ची को पहाड़ी मंदिर में ग्राम भंवरी के दंपति पूजा करने आए थे पूजा करने के बाद जब वे उतर रहे थे तो नीचे सीढ़ी पर बैठी थी बच्ची को अकेले देख कर कुछ देर अगल-बगल लोगों को देखा जब कोई नहीं दिखा तो वह बच्ची को लेकर आ गए थे इसे आज सकुशल ले आया गया।