प्रिंट रिच के माध्यम से जिले के बच्चे खेल-खेल में पढ़ेंगे ओर बढ़ेंगे ..
कोंडागांव। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य जारी आदेश में राज्यभर की सरकारी स्कूलों में अब प्रिंट रिच के माध्यम से खेल-खेल में बच्चे बढ़ेंगे और बढ़ेंगे । इसी क्रम में कोंडागांव जिला में भी सरकारी स्कूलों व गलियों में प्रिंट रिच का काम जोरों से चल रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण करण स्कूल के साथ मोहल्ला कक्षाएं भी बंद हो गई हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए गांव की गलियों में घरों की दीवारों पर बच्चों के लिए प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कोंडागांव स्कूल विभाग के द्वारा बनाया जा रहा हैं। प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण से बच्चे खेलते-कूदते पढ़ाई से जुड़े रहेंगे । शिक्षक हितेंद्र कुमार श्रीवास ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की यह योजना हैं। इस योजना से स्कूली बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विस्तार करने के लिए लगातार स्कूल विभाग पहल कर रही हैं। वही शहर के बच्चों को प्रिंट रिच हर दीवार ओर दुकानों में पढ़ने को मिल जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ऐसा माहौल नहीं मिल पाता हैं जिसके कारण शहरी बच्चों की तुलना में ग्रामीण बच्चों में शिक्षा स्तर की कमी होती है, इसलिए गांव की दीवार पर हिंदी, इंग्लिश ,गणित और सामान्य ज्ञान का वाल पेंटिंग किया जा रहा है। प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण हो जाने से बच्चों को सीखने समझने के नए अवसर प्राप्त होंगे। इससे गग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे में पढ़कर सीखने समझने की क्षमता में वृद्घि होगी।